Free Blog कैसे बनाये - Blogging सीखे हिंदी में |
Free Blog कैसे बनाये - Blogging सीखे हिंदी में |

Free Blog कैसे बनाये - Blogging सीखे हिंदी में |

 दोस्तों एक Blog एक तरह की वेबसाइट होती है जो की डेली अपडेट की जा सकती है | Websites एक ही तरह रहती है उनमे कभी कभार परिवर्तन किया जाता है वो किसी theme पर आधारित होती है | जबकि ब्लॉग को रोजाना अपडेट कर सकते है तथा जिसके बारे में आप जानते है उसके बारे में लिख सकते है | Blog किसी भी अकेले या एक छोटे समूह द्धारा संचालित होते है | चलिए जानते है की Blog कैसे बनाये और Blogging / Blog से पैसे कैसे कमाए |


Blogging

जिन लोगो को लिखना, डिजाइनिंग करना या कुछ और अलग स्किल्स आती है उनके लिए Blogging एक अच्छा प्लेटफार्म है | Blogging में आपको रोजाना नयी पोस्ट डालकर अपडेट करना होता है और इसके द्धारा आप ऑनलाइन पैसे भी काम सकते है तथा लोगो तक पहुच सकते हो | Blog बनाने के दो तरीके है |


(A) Free Blog कैसे बनाये  

Free में blog बनाने के दो अच्छे प्लेटफार्म है | 
  1. Blogger - Blogger एक फ्री प्लेटफार्म है जो की गूगल द्धारा संचालित किया जाता है | हमारा Blog भी गूगल के प्लेटफार्म Blogger पर आधारित है | यह एक अच्छा प्लेटफार्म है जिससे बहुत नामी Blogs जुड़े हुए  है | Blogger के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट Blogger पर Blog कैसे बनाये पढ़ सकते है |
  2. Wordpress - Wordpress पर आप Free तथा Paid Blog बना सकते है | इस प्लेटफार्म की खासियत ही कुछ और है | इसमें सबकुछ आसान है| Wordpress एक बहुत बड़ी कम्युनिटी है जिसमे बहुत सारे लोग काम पर लगे हुए है यहाँ आपको आपके ब्लॉग के लिए बहुत सारी Themes , plugin तथा support मिलती है | यहाँ blog बनाने के लिए आप हमारी पोस्ट Wordpress पर Free में Blog / Website कैसे बनाये पढ़ सकते है |

(B) पैसे से होस्टिंग ख़रीदकर Blog बनाये 

 अगर आप ने पहले से Free प्लेटफार्म पर ब्लॉग बना रखा है या आप सीधे ही Hosting खरीदकर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके लिए Wordpress Blogging प्लेटफार्म बेहतर विकल्प है | इसमें कोई पाबन्दी नहीं है बहुत सारी Themes , Pluggin उपलब्ध है | यह Blogging का सबसे अच्छा तरीका है | हमारे कुछ और Blogs Paid Wordpress पर आधारित है | इसके लिए आपको Hosting तथा Domain name खरीदना होगा | इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Hosting पर Wordpress Blog कैसे बनाये पढ़े |


आप इन दो तरीको से ब्लॉग बनाकर या wordpress पर अपना website बना सकते है अगर आप अभी सुरुआत कर रहे है ब्लॉगिंग की दुनिया में तो आप सबसे पहले blogger पर ही।काम करे क्योंकि यह प्लेटफॉर्म google द्वारा दिया गया है जिसपर आप फ्री में ब्लॉग बनाकर अपना पोस्ट लिखकर डाल सकते है इस पर आप बिना डोमेन और होस्टिंग के।पोस्ट लिख कर earn कर सकते है

Blogg par apna website kaise bnaye ?
Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर “new blog” का option दिखाई देगा. आपको “new blog” पर click करना होगा.
 New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन हो जायेगा. और उस पेज में आपसे वह 3 चीज़ पूछेगा.

 Title
Address
Template
“Title” का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा जैसे- ShoutMeHindi- Blog Kaise Banaye“. आपको अपने ब्लॉग का title अपने ब्लॉग के topic अनुसार लिखना होगा. आप अपना ब्लॉग किस topic पर बना रहे है उससे ही related आप अपने ब्लॉग का title लिखे.
“Address” एक तरह से आपके ब्लॉग का url होता है. Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा. आप अपने ब्लॉग के topic के अनुसार एक brand new domain रजिस्टर करके अपने ब्लॉग को free ब्लॉग से अच्छा बना सकते है. एक new domain रजिस्टर करने के लिए आपको 500-600Rs एक साल के लिए देने पडते है
“Template” में आप कोई भी Template choose कर सकते है. आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी upload कर सकते है.
ये तीनो चीज़े करने के बाद “Create Blog” पर click कर दे.
 Congratulations. आपका new ब्लॉग बन गया है. लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है.
अब आप अपने new ब्लॉग पर post लिखने के लिए Posts > New post पर click करके अपना पहला blog post लिखना start कर सकते है.


  1.  अपना पहला blog post लिखने से पहले मै आपको ये सलाह दूंगा की आप अपने blogspot के dashboard में जाकर Pages पर click करे. “Pages” पर जाकर अपने ब्लॉग की जरुरी pages को create कर ले जैसे- About, Contact, आदि..
  2. Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload कर दे. ताकि आपका ब्लॉग और बढ़िया दिखे. Blogspot ब्लॉग में आप बहुत ही आसानी से अपने template को change कर सकते है. उसके लिए आपको Settings > Template पर जाकर “backup or upload” पर click करना होगा उसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी बढ़िया blogger template को वहाँ से upload कर सकते है.
अब आपको अपने free ब्लॉग में logo add करके की जरूरत है. Blogspot ब्लॉग में logo add करने के लिए आप सबसे पहले blogspot के dashboard में जाकर “Layout” पर click करे. Layout पर click करने के बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा. आप उस पर click करके अपने blog में logo add कर सकते है.


जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो जाये तब आप post लिखना शुरु कर सकते है. जब आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया पोस्ट हो जाये और आपके ब्लॉग पर बढ़िया traffic आने लगे उसके बाद अपने फ्री ब्लॉग के द्वारा Google Adsense का acount बना कर ऑनलाइन paisa कमाना भी शुरु कर सकते है.


अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ जोड़ने के लिए आप BlogSpot के dashboard में जाये और वहाँ पर आपको एक “Earnings” option दिखाई देगा. उस Earnings tab पर click करके आप अपने ब्लॉग को adsense से जोड़ सकते है.
 नोट- जब आपके ब्लॉग पर daily 700-800 pages view आने लगे तभी आप adsense के लिए apply करे. अगर आप 0 traffic पर google adsense के लिए apply करेंगे तो आपका ब्लॉग Google Adsense से approved नहीं होगा.
आने वाले post में मै आपको step by step ये जानकारी शेयर करूँगा की free ब्लॉग के लिए Google Adsense का acaount कैसे बनाते है.

अब आपका free ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो गया है. अब आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया बढ़िया post लिखना start कर सकते है.

ये थी Blogging तथा Blog से सम्बंधित सुचना | अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक तथा शेयर करे |

0 Response to "Free Blog कैसे बनाये - Blogging सीखे हिंदी में |"

एक टिप्पणी भेजें

thank you

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel